NEW BOOK ALERT! Prem Sudha Nidhi – Humari Pyari Amma
यह पुस्तक 'प्रेम सुधा निधि' जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अभिन्न स्वरूपा, उनकी ह्लादिनी शक्ति, पूजनीय 'अम्मा' के अलौकिक और दिव्य चरित्र को समर्पित है।
छोटे-बड़े, बाल-वृद्ध, हर किसी को अपनी ममता और मातृत्व-स्नेह की डोर में बाँधकर भगवत्पथ पर चलना सिखाने वाली, अम्मा का जीवन एक छिपा हुआ व्यक्तित्व था, जिसने कभी स्वयं को प्रकट नहीं किया, फिर भी उनकी दिव्यता यदा-कदा स्वतः ही प्रकाशित हो जाती थी।
यह ग्रंथ उनके प्रिय जनों से सुनी गई उनकी दिव्य स्मृतियों और लीला प्रसंगों का संग्रह है। यह उनके चरित्र की अद्भुत गाथा है, जोः
निष्काम प्रेम और करुणा की अनुपम कथा है।
त्याग, समर्पण, सहनशीलता, दीनता और क्षमाशीलता जैसे अनन्त दैवी गुणों की पराकाष्ठा का उज्ज्वल आदर्श एवं ज्वलन्त उदाहरण है।
'प्रेम सुधा निधि' माँ के प्रेम-भरे जीवन, अलौकिक लीलाओं और दैवी गुणों के स्मरण द्वारा पाठकों को भगवत्प्रेम के मार्ग पर प्रेरित करती है।
दिव्यप्रेमप्रदायिनी, परमसुखदायिनी, कलिप्रभावविनाशिनी माँ को कोटि-कोटि प्रणाम! इस पुस्तक के माध्यम से उनके दिव्य स्नेह और आदर्शों को महसूस करें।
Order Now - प्रेम सुधा निधि- हिंदी
English version coming soon!