मान और अपमान पर विचार करके कण्ट्रोल कर लें, तो हमारी साधना की गति तेज़ी से बढ़ेगी। ये दो दुश्मन हैं जिनकी वजह से हम अपराध करते हैं।
मान - हमें किसी के प्रसंशा करने पर, बाहर से मना करते हुए भी अंदर से खुशी की फीलिंग होती है। इसका कारण अहंकार है - हमने सारा जीवन यही कोशिश किया कि कोई हमारी बुराई न करे। अच्छा कहलवाने का प्रयास किया, अच्छा बनने का प्रयास नहीं किया।
अपमान - मान की इच्छा से अपमान की फीलिंग होती है। किसी के अपमान करते वक्त हमारे अंदर आग लग जाती हैं, क्रोध होता है। क्रोध से बुद्धि समाप्त हो जाती है।
इस के कारण: 1. हम मायाधीन हैं (अज्ञानी हैं - अपने को देह मानते हैं ) 2. हमें दिव्यानंद की भूख है। इसको पाने के लिये हम 'सब कुछ' कर सकते हैं।
मान अपमान तो संसार में होता रहेगा। एकांत में सोचो - ऐसा कौन सा दोष है, जो हमारे अंदर नहीं है (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि)? इससे दीनता आयेगी, फीलिंग कम होगी। मान अपमान को हराना होगा।
घास के ऊपर जब पैर रखते हैं तो वह झुक जाता है। पेड़ के ऊपर पत्थर फेंकते हैं तो वह फल देता है। तृण से बढ़कर दीन बनो और पेड़ से बढ़कर सहनशील बनो।
अभी तक हम मन को दोस्त मान रहे थे। अब गुरु ने समझा दिया कि वही तो हमारा असली दुश्मन है - अब उसका कहा हुआ नहीं मानेंगे। मन के खिलाफ करने में परिश्रम पड़ेगा, लेकिन अभ्यास से हो जायेगा।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कुछ पुस्तकें जो साधना में आने वाली बाधाओं से आपकी रक्षा करेंगी :
साधक सावधानी - हिंदी
साधना में बाधा: हिंदी
मान और अपमान पर विचार करके कण्ट्रोल कर लें, तो हमारी साधना की गति तेज़ी से बढ़ेगी। ये दो दुश्मन हैं जिनकी वजह से हम अपराध करते हैं।
मान - हमें किसी के प्रसंशा करने पर, बाहर से मना करते हुए भी अंदर से खुशी की फीलिंग होती है। इसका कारण अहंकार है - हमने सारा जीवन यही कोशिश किया कि कोई हमारी बुराई न करे। अच्छा कहलवाने का प्रयास किया, अच्छा बनने का प्रयास नहीं किया।
अपमान - मान की इच्छा से अपमान की फीलिंग होती है। किसी के अपमान करते वक्त हमारे अंदर आग लग जाती हैं, क्रोध होता है। क्रोध से बुद्धि समाप्त हो जाती है।
इस के कारण: 1. हम मायाधीन हैं (अज्ञानी हैं - अपने को देह मानते हैं ) 2. हमें दिव्यानंद की भूख है। इसको पाने के लिये हम 'सब कुछ' कर सकते हैं।
मान अपमान तो संसार में होता रहेगा। एकांत में सोचो - ऐसा कौन सा दोष है, जो हमारे अंदर नहीं है (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि)? इससे दीनता आयेगी, फीलिंग कम होगी। मान अपमान को हराना होगा।
घास के ऊपर जब पैर रखते हैं तो वह झुक जाता है। पेड़ के ऊपर पत्थर फेंकते हैं तो वह फल देता है। तृण से बढ़कर दीन बनो और पेड़ से बढ़कर सहनशील बनो।
अभी तक हम मन को दोस्त मान रहे थे। अब गुरु ने समझा दिया कि वही तो हमारा असली दुश्मन है - अब उसका कहा हुआ नहीं मानेंगे। मन के खिलाफ करने में परिश्रम पड़ेगा, लेकिन अभ्यास से हो जायेगा।
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कुछ पुस्तकें जो साधना में आने वाली बाधाओं से आपकी रक्षा करेंगी :
साधक सावधानी - हिंदी
साधना में बाधा: हिंदी
Read Next
Radhashtami Special Part 1 – Who Truly is Shri Radha?
You must all be wondering why, on the day of Radhashtami, Maharaj Ji is making you sing the kirtan 'Bhajo Giridhar Govind Gopala' instead of Radharani's sankirtan. Radharani loves 'Bhajo Giridhar Govind Gopala' more than She loves Her own soul. When Radharani descended on
Daily Devotion - Aug 29, 2025 (Hindi)- राधा कौन हैं?
राधाष्टमी प्रवचन - भाग 1 आप लोगों को सर्वप्रथम यही आश्चर्य होगा कि राधाष्टमी के दिन महाराज जी राधारानी के संकीर्तन के बदले 'भजो गिरि
Daily Devotion - Aug 25, 2025 (English)- The Meaning of Silence
The word "silence" means control over the senses, mind, and intellect. In essence, it is the continuous practice of restraining the mind. "Maunamātmavinigrahaḥ" - In the Gita, silence is described as self-control. This means that you should not be controlled by your mind, but rather your
Daily Devotion - Aug 24, 2025 (English)- Focus on sadhana
Do your sadhana diligently. * As long as you are here, observe silence, meditate on God, chant His names, and derive the benefit of Satsang. The world will continue to exist; it is not going anywhere. Do not be careless. * As important as it is to meditate on God, it is