दो को जनि भूलो मन गोविंद राधे।
एक मौत दूजो हरि गुरु को बता दे॥
दो तत्त्व ज्ञान को सदा याद रखना चाहिये - 1) मृत्यु और 2) हरि गुरु की भक्ति।
मौत का ध्यान हमारे मस्तिष्क में कभी-कभी आता है जब हम किसी को मरा हुआ देखते हैं। उस समय मनुष्य थोड़ा सोचता है कि हमको भी मरना होगा एक दिन। लेकिन ये बात हम सदा नहीं सोचते। सिद्ध महापुरुषों के अलावा कोई ये बता नहीं सकता कि हम अमुक तारीख को मरेंगे।
महाभारत में जब यक्ष ने युधिष्ठिर से प्रश्न किया - 'किमाश्चर्यं ?' संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ? तो उस समय युधिष्ठिर ने उत्तर दिया था - अहन्यहनिभूतानि गच्छन्तीह यमालयम्। शेषा: स्थिरत्वमिच्छन्ति किमाश्चर्यमतः परम्।
अर्थात् प्रतिदिन लोगों को अपनी आँखों के सामने इस संसार से जाते हुए, मरते हुए देखकर भी शेष लोग यही समझते हैं कि हम तो अभी नहीं मरेंगे। इससे बड़ा आश्चर्य और कोई नहीं हो सकता।
मृत्यु को सदा याद रखने से लापरवाही नहीं होगी, हम साधना में उधार नहीं करेंगे।
जिस को कोई संत नहीं मिला, न कभी जाना उसने कि हम कौन हैं, हम को क्या लक्ष्य रखना चाहिए, उसके माँ बाप ने यही सिखाया हमेशा कि कमाओ खाओ, बाल बच्चों से प्यार करो और मर जाओ - यही किया उसने सारा जीवन - वो तो बेचारा अभागा है। लेकिन हम तो जान गए हैं - भगवान् की ओर से हम पर ये तीन बड़ी बड़ी कृपाएँ हो गई हैं - 'मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुष संभव:' -
1. मानव देह,
2. महापुरुष मिलन
3. उनके द्वारा तत्त्व ज्ञान हो जाय।
अब चौथी कृपा तो हम को ही करनी है - वह है साधना।
इस विषय से संबंधित जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अनुशंसित पुस्तकें:
तत्त्वज्ञान का महत्त्व
गुरु कौन?
मानव जीवन का उद्देश्य- हिंदी ईबुक
दो को जनि भूलो मन गोविंद राधे।
एक मौत दूजो हरि गुरु को बता दे॥
दो तत्त्व ज्ञान को सदा याद रखना चाहिये - 1) मृत्यु और 2) हरि गुरु की भक्ति।
मौत का ध्यान हमारे मस्तिष्क में कभी-कभी आता है जब हम किसी को मरा हुआ देखते हैं। उस समय मनुष्य थोड़ा सोचता है कि हमको भी मरना होगा एक दिन। लेकिन ये बात हम सदा नहीं सोचते। सिद्ध महापुरुषों के अलावा कोई ये बता नहीं सकता कि हम अमुक तारीख को मरेंगे।
महाभारत में जब यक्ष ने युधिष्ठिर से प्रश्न किया - 'किमाश्चर्यं ?' संसार का सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ? तो उस समय युधिष्ठिर ने उत्तर दिया था - अहन्यहनिभूतानि गच्छन्तीह यमालयम्। शेषा: स्थिरत्वमिच्छन्ति किमाश्चर्यमतः परम्।
अर्थात् प्रतिदिन लोगों को अपनी आँखों के सामने इस संसार से जाते हुए, मरते हुए देखकर भी शेष लोग यही समझते हैं कि हम तो अभी नहीं मरेंगे। इससे बड़ा आश्चर्य और कोई नहीं हो सकता।
मृत्यु को सदा याद रखने से लापरवाही नहीं होगी, हम साधना में उधार नहीं करेंगे।
जिस को कोई संत नहीं मिला, न कभी जाना उसने कि हम कौन हैं, हम को क्या लक्ष्य रखना चाहिए, उसके माँ बाप ने यही सिखाया हमेशा कि कमाओ खाओ, बाल बच्चों से प्यार करो और मर जाओ - यही किया उसने सारा जीवन - वो तो बेचारा अभागा है। लेकिन हम तो जान गए हैं - भगवान् की ओर से हम पर ये तीन बड़ी बड़ी कृपाएँ हो गई हैं - 'मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुष संभव:' -
1. मानव देह,
2. महापुरुष मिलन
3. उनके द्वारा तत्त्व ज्ञान हो जाय।
अब चौथी कृपा तो हम को ही करनी है - वह है साधना।
इस विषय से संबंधित जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अनुशंसित पुस्तकें:
तत्त्वज्ञान का महत्त्व
गुरु कौन?
मानव जीवन का उद्देश्य- हिंदी ईबुक
Read Next
Daily Devotion - Dec 11 2025 (English)- Maya’s Trap
A sādhak's question - What are the four defects in a soul, and what is their meaning? Shri Maharaj Ji's answer - Every person bound by Maya, and hence ignorant, has four defects: 1. Bhram, 2. Pramād, 3. Vipralipsā, and 4. Karanāpāṭav. Bhram - Not recognising
Daily Devotion - Dec 09, 2025 (English)- Constant Remembrance
To attain any object (such as wealth, a son, etc.) in this world - 1. Firstly, desire arises, then 2. a resolution is made, after which 3. action follows. After that, you may or may not attain the desired result. Success is not guaranteed despite your efforts. People keep earning
Daily Devotion - Dec 1, 2025 (Hindi)- भावना का फल
कुछ भोले लोग समझते हैं कि अगर भगवान् इस समय अवतार लेकर आ जाएँ, तो हम उनको देखते ही मुग्ध हो जाएँ और माया से उत्तीर्ण हो जाएँ। कुछ करना-धरना न पड़े
Daily Devotion - Nov 29, 2025 (Hindi)- आस्तिकता का भ्रम
एक साधक का प्रश्न है - दो पार्टी हैं संसार में - एक धार्मिक है और एक नास्तिक है। हमारे देश में सबसे अधिक आस्तिकता है। केवल हमारे देश