सभी शास्त्रों, वेदों का निर्विवाद सिद्धान्त है कि मृत्युकाल में हम जिसका स्मरण करेंगे उसी की प्राप्ति होगी।
चार प्रकार के लोगों का हम स्मरण करते हैं - तीन माया के लोग - सात्विक, राजसिक, तामसिक। और एक दिव्य एरिया का, भगवान् और महापुरुष, मायातीत, जो शुद्ध हैं। मृत्यु के समय इन्हीं चार में कहीं हमारा मन रहता है।
भगवान् अर्जुन कहते हैं -
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम्। यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः।
"अर्जुन! शरीर छोड़ते समय मेरा स्मरण करना होगा - तब मेरे पास आएगा वो जीव।"
यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम्। तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावितः। -
मरते समय जिस किसी का भी स्मरण करेगा कोई, मृत्यु के बाद उसी की प्राप्ति होगी। जड़ भारत परमहंस हिरण का स्मरण करके मरे, तो मरने के बाद उनको हिरण बनना पड़ा। फिर छोटे-मोटे की क्या गिनती।
भगवान् ने अर्जुन से कहा - त
स्मात् सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युद्ध्य च -
इसलिए अर्जुन! तुम 'निरंतर' मन मुझ में लगाये रहना, चाहे युद्ध करे, चाहे कहीं रहे, कुछ करे क्योंकि पता नहीं कब मृत्यु हो जाएगी। अगर मनुष्य जानता हो कि 8:05 पर हम मरेंगे, तो 8:00 बजे तक मक्कारी करता रहे। और जब 8:05 होने वाला हो, तब भगवान् का स्मरण कर ले। ये भगवान् की एक बड़ी चालाकी है कि वे अपने महापुरुषों को छोड़कर किसी को मृत्यु का समय नहीं बताते।
ॐ इत्येकाक्षरं ब्रह्म व्याहरन्मामनुस्मरन् - चाहे कोई भगवान् का नाम ले या न ले, लेकिन उनका मन से स्मरण ज़रूर करे।
मरते समय लोग अपने बेटा या बेटी, यानि जिसमें भी मन का अधिक अटैचमेंट हो उसको बुलाते हैं कि "एक बार देख लूँ, चिपटा लूँ।" और तो और. लोग ये भी कहते हैं "अब तो हम जा ही रहे हैं - एक बार हलुआ खिला दो।"
इसलिए अगर हम सदा स्मरण करते रहेंगे, तभी पार पाएँगे। अन्यथा पता नहीं किस क्षण में घंटी बज जाए। फिर अगर एक सेकंड और माँगो - बिल्कुल नहीं!
सतत, निरंतर, नित्य - इन शब्दों की भरमार है गीता, भागवत, रामायण - सर्वत्र - निरंतर स्मरण करना क्योंकि मृत्युकाल कब होगा - कोहि जानाति कस्याद्य मृत्युकालो भविष्यति - ये कोई नहीं जानता।
यह पाठ हमेशा याद रखिये - पता नहीं कब हार्ट अटैक हो जाए। मन को हरि-गुरु में ही रखना है, तो फिर मरने के बाद गोलोक जाएँगे। ये एक दम से नहीं होगा। अगर ऑफिस में काम कर रहे हो तो मेज़ के एक साइड में श्यामसुंदर को बिठा लो और काम करते रहो। लेकिन पहले हर आधा घंटे में, फिर धीरे-धीरे हर पंद्रह मिनिट में, फिर हर पाँच मिनट में अभ्यास कीजिये - रियलाइज़ कीजिये कि वे हमारे साथ हैं। ऐसे अभ्यास करते करते साल-दो साल में हर समय ये फीलिंग होगी कि वे हमारे साथ हैं। और ये फैक्ट है ही कि वे अंदर बैठे हैं। और बाहर भी सर्वव्यापक हैं।
सर्वतः पाणिपादं सर्वतोऽक्षिशिरोमुखम्। - सगुण साकार होकर भी वे सर्वव्यापक हैं।
यद्यपि साकारोऽयं तथैकदेशी विभाति यदुनाथः। लेकिन सर्वगत: - वे सब जगह साकार रूप में भी हैं - निराकार रूप में तो हैं ही। इसका भी अभ्यास करना होगा। हमने गुरु से बहुत सी निधियाँ पाईं - लेकिन उन्हें खो देते हैं। शास्त्र वेद कहते हैं - आवृत्तिरसकृत् उपदेशात् - बार बार सुनो, बार बार सोचो। बार बार चिंतन करने से फिर वो अभ्यास में आ जाएगा। भगवान् को छोडो, शराब, चाय, सिगरेट आदि गंदी चीज़ों का कुछ दिन सेवन करने से फिर वो अपने आप दिमाग में चुभती हैं कि फिर से पियो। ये सब बीमारियाँ पैदा होते समय नहीं थे - बड़े होकर हमने पाला है। तो जब ऐसी जड़ वस्तुएँ हमको पकड़ लेती हैं और मस्तिष्क में घूमती रहती हैं, भगवान् तो आनंदसिंधु हैं, अगर उनका बार बार स्मरण करेंगे तो वहाँ तो आनंद ही आनंद है, वह कैसे छूटेगा? लेकिन उसके लिए अभ्यास करना होगा।
इस विषय से संबंधित जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अनुशंसित पुस्तकें:
बार-बार पढ़ो, सुनो, समझो – हिन्दी
हरि गुरु स्मरण – दैनिक चिन्तन
Join http://jkp.org.in/live-radio for Live updates
सभी शास्त्रों, वेदों का निर्विवाद सिद्धान्त है कि मृत्युकाल में हम जिसका स्मरण करेंगे उसी की प्राप्ति होगी।
चार प्रकार के लोगों का हम स्मरण करते हैं - तीन माया के लोग - सात्विक, राजसिक, तामसिक। और एक दिव्य एरिया का, भगवान् और महापुरुष, मायातीत, जो शुद्ध हैं। मृत्यु के समय इन्हीं चार में कहीं हमारा मन रहता है।
भगवान् अर्जुन कहते हैं -
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम्। यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः।
"अर्जुन! शरीर छोड़ते समय मेरा स्मरण करना होगा - तब मेरे पास आएगा वो जीव।"
यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम्। तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावितः। -
मरते समय जिस किसी का भी स्मरण करेगा कोई, मृत्यु के बाद उसी की प्राप्ति होगी। जड़ भारत परमहंस हिरण का स्मरण करके मरे, तो मरने के बाद उनको हिरण बनना पड़ा। फिर छोटे-मोटे की क्या गिनती।
भगवान् ने अर्जुन से कहा - त
स्मात् सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युद्ध्य च -
इसलिए अर्जुन! तुम 'निरंतर' मन मुझ में लगाये रहना, चाहे युद्ध करे, चाहे कहीं रहे, कुछ करे क्योंकि पता नहीं कब मृत्यु हो जाएगी। अगर मनुष्य जानता हो कि 8:05 पर हम मरेंगे, तो 8:00 बजे तक मक्कारी करता रहे। और जब 8:05 होने वाला हो, तब भगवान् का स्मरण कर ले। ये भगवान् की एक बड़ी चालाकी है कि वे अपने महापुरुषों को छोड़कर किसी को मृत्यु का समय नहीं बताते।
ॐ इत्येकाक्षरं ब्रह्म व्याहरन्मामनुस्मरन् - चाहे कोई भगवान् का नाम ले या न ले, लेकिन उनका मन से स्मरण ज़रूर करे।
मरते समय लोग अपने बेटा या बेटी, यानि जिसमें भी मन का अधिक अटैचमेंट हो उसको बुलाते हैं कि "एक बार देख लूँ, चिपटा लूँ।" और तो और. लोग ये भी कहते हैं "अब तो हम जा ही रहे हैं - एक बार हलुआ खिला दो।"
इसलिए अगर हम सदा स्मरण करते रहेंगे, तभी पार पाएँगे। अन्यथा पता नहीं किस क्षण में घंटी बज जाए। फिर अगर एक सेकंड और माँगो - बिल्कुल नहीं!
सतत, निरंतर, नित्य - इन शब्दों की भरमार है गीता, भागवत, रामायण - सर्वत्र - निरंतर स्मरण करना क्योंकि मृत्युकाल कब होगा - कोहि जानाति कस्याद्य मृत्युकालो भविष्यति - ये कोई नहीं जानता।
यह पाठ हमेशा याद रखिये - पता नहीं कब हार्ट अटैक हो जाए। मन को हरि-गुरु में ही रखना है, तो फिर मरने के बाद गोलोक जाएँगे। ये एक दम से नहीं होगा। अगर ऑफिस में काम कर रहे हो तो मेज़ के एक साइड में श्यामसुंदर को बिठा लो और काम करते रहो। लेकिन पहले हर आधा घंटे में, फिर धीरे-धीरे हर पंद्रह मिनिट में, फिर हर पाँच मिनट में अभ्यास कीजिये - रियलाइज़ कीजिये कि वे हमारे साथ हैं। ऐसे अभ्यास करते करते साल-दो साल में हर समय ये फीलिंग होगी कि वे हमारे साथ हैं। और ये फैक्ट है ही कि वे अंदर बैठे हैं। और बाहर भी सर्वव्यापक हैं।
सर्वतः पाणिपादं सर्वतोऽक्षिशिरोमुखम्। - सगुण साकार होकर भी वे सर्वव्यापक हैं।
यद्यपि साकारोऽयं तथैकदेशी विभाति यदुनाथः। लेकिन सर्वगत: - वे सब जगह साकार रूप में भी हैं - निराकार रूप में तो हैं ही। इसका भी अभ्यास करना होगा। हमने गुरु से बहुत सी निधियाँ पाईं - लेकिन उन्हें खो देते हैं। शास्त्र वेद कहते हैं - आवृत्तिरसकृत् उपदेशात् - बार बार सुनो, बार बार सोचो। बार बार चिंतन करने से फिर वो अभ्यास में आ जाएगा। भगवान् को छोडो, शराब, चाय, सिगरेट आदि गंदी चीज़ों का कुछ दिन सेवन करने से फिर वो अपने आप दिमाग में चुभती हैं कि फिर से पियो। ये सब बीमारियाँ पैदा होते समय नहीं थे - बड़े होकर हमने पाला है। तो जब ऐसी जड़ वस्तुएँ हमको पकड़ लेती हैं और मस्तिष्क में घूमती रहती हैं, भगवान् तो आनंदसिंधु हैं, अगर उनका बार बार स्मरण करेंगे तो वहाँ तो आनंद ही आनंद है, वह कैसे छूटेगा? लेकिन उसके लिए अभ्यास करना होगा।
इस विषय से संबंधित जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अनुशंसित पुस्तकें:
बार-बार पढ़ो, सुनो, समझो – हिन्दी
हरि गुरु स्मरण – दैनिक चिन्तन
Join http://jkp.org.in/live-radio for Live updates
Read Next
Daily Devotion - Oct 12, 2025 (English)- Internal and External Behavior
God and saints remain pure and correct within, even though their external behavior may sometimes appear flawed. In other words, they seem to perform actions of lust, anger, greed, and so on. Arjun, Hanuman, Prahlad, and others committed acts of killing, yet their minds remained untainted. However, worldly people are
Daily Devotion - Oct 10, 2025 (English)- Karva Chauth Reimagined
Today is the festival of Karva Chauth. Many women observe fasts for the well-being of their husbands, worshipping Shiva and Parvati. Some do it to increase their husband's lifespan. But what should you do? What will you gain from increasing the lifespan of a worldly husband? Food to
Daily Devotion - Oct 04, 2025 (English)- Selfless Love
Every soul in the world is suffering, restless, unfulfilled, and incomplete. In contrast, it desires bliss, peace, and fulfillment. What is the reason for this suffering? Wordly desires. vihāya kāmānya: sarvānpumāṃścarati niḥspṛha:। nirmamo nirahaṃkāra: sa śāṃtimadhigacchati॥ If you give up all worldly desires, you will immediately attain bliss, and suffering
Ram or Krishna? Avoid the Grave Sin of Nāmāparādh!
Question - Some naive people who are devotees of Ram do not even want to sing the names of Shri Krishna. Some devotees of Shri Krishna have an aversion to Ram's name. They want a resolution to this issue. Shri Maharaj Ji's Answer - Shri Ram